LPG Gas Subsidy – आजकल हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं चाहे सब्जी हो, दूध हो या गैस सिलेंडर हर महीने गैस सिलेंडर बुक करते वक्त जेब पर जोर पड़ता है लेकिन अब सरकार ने आम आदमी को थोड़ी राहत दी है अब आपको हर सिलेंडर पर करीब 300 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है अगर आपके पास उज्ज्वला योजना के तहत या किसी सरकारी स्कीम का गैस कनेक्शन है तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है
सब्सिडी का मतलब आखिर क्या है
सब्सिडी यानी सरकार आपके खर्च में थोड़ी मदद करती है जैसे अगर सिलेंडर का दाम 1100 रुपये है और सरकार 300 रुपये सब्सिडी दे रही है तो आपको सिलेंडर सिर्फ 800 रुपये में पड़ेगा बाकी का पैसा सरकार सीधा आपके बैंक अकाउंट में डाल देगी इसका मकसद यही है कि हर कोई आसानी से गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर सके और खाना पकाने के लिए लकड़ी या कोयले पर निर्भर न रहना पड़े
अब बढ़ गई है सब्सिडी की रकम
पहले सिलेंडर पर करीब 200 रुपये तक सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 300 रुपये तक कर दिया गया है हालांकि ये रकम जगह और स्थिति के हिसाब से थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है लेकिन औसतन लोगों को 300 रुपये तक का फायदा मिलने लगा है
कैसे मिलती है सब्सिडी
सबसे अच्छी बात ये है कि सब्सिडी पाने के लिए आपको किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते जब आप गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो कुछ ही दिनों में सब्सिडी का पैसा अपने आप आपके बैंक खाते में आ जाता है बशर्ते कि वही बैंक अकाउंट आपके गैस कनेक्शन से जुड़ा हो
अगर आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं तो सब्सिडी मिलने में कोई देरी नहीं होती पैसे सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
कैसे चेक करें अपनी सब्सिडी
अगर आपको शक है कि सब्सिडी मिल भी रही है या नहीं तो घर बैठे कुछ मिनट में आप इसे चेक कर सकते हैं
- सबसे पहले अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट खोलें चाहे वह इंडेन हो भारत गैस हो या एचपी गैस वहां जाकर सब्सिडी स्टेटस चेक करने का ऑप्शन मिलेगा
- अब अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करें फिर आपको दिखेगा कि कब कब आपने सिलेंडर बुक किया और कब कितनी सब्सिडी आपके अकाउंट में ट्रांसफर हुई
किसे मिलती है सब्सिडी
- सब्सिडी उन्हीं लोगों को मिलती है जिनकी सालाना आमदनी दस लाख रुपये से कम है
- आपका आधार कार्ड और बैंक खाता गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए
- अगर आपने पहले सब्सिडी का त्याग कर दिया था यानी सब्सिडी छोड़ दी थी तो फिर से इसके लिए अप्लाई करना पड़ेगा
अगर सब्सिडी नहीं आ रही तो क्या करें
अगर काफी समय से सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कोई गड़बड़ है जैसे हो सकता है आपका बैंक खाता बंद हो गया हो या फिर आधार लिंकिंग में दिक्कत हो
ऐसे में आपको अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करना चाहिए वहां से जानकारी अपडेट करानी चाहिए साथ ही बैंक जाकर भी अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करवा लेना चाहिए
इसके बाद दोबारा से सब्सिडी स्टेटस चेक करें अक्सर छोटी मोटी गड़बड़ियां सही करने के बाद सब्सिडी मिलना शुरू हो जाती है
बुकिंग और सब्सिडी का एक उदाहरण समझिए
मान लीजिए आपने मार्च महीने में सिलेंडर बुक किया सिलेंडर की डिलीवरी के दो दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में 300 रुपये सब्सिडी के आ गए
फरवरी में यही प्रोसेस हुआ था लेकिन उस वक्त 280 रुपये मिले थे
जनवरी में आपको 250 रुपये सब्सिडी मिली थी
इससे साफ है कि सब्सिडी हर महीने मिलती है लेकिन उसकी राशि थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है
क्यों जरूरी है ये जानकारी
आज के समय में गैस सिलेंडर का दाम हजार रुपये से ऊपर चला गया है ऐसे में अगर हर महीने तीन सौ रुपये की सब्सिडी मिल जाए तो सालभर में अच्छी खासी बचत हो सकती है
अगर आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं या आपका रेगुलर कनेक्शन है तो सब्सिडी जरूर चेक करें ये आपका हक है सरकार की तरफ से मिलने वाली ये राहत जरूर उठाइए
तो भाई अगर अब तक आपने सब्सिडी का स्टेटस चेक नहीं किया है तो आज ही अपने मोबाइल से या लैपटॉप से कुछ मिनट निकालिए और देखिए कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं ताकि गैस सिलेंडर की टेंशन थोड़ी कम हो सके